Rajasthan News: आज सुबह-सुबह राज्य के हनुमानगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां इंडियन एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश हो गया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || सोमवार (आज) सुबह राजस्थान (Rajasthan News) के हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. जबकि विमान में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित हैं. आपको बता दें, जुलाई 2022 में राजस्थान के बाड़मेर जिले के नजदीक ट्रेनिंग उड़ान के दौरान एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. वहीं इस हादसे में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के दो पायलट शहीद हुए थे.
दरअसल पिछले कुछ सालों से MiG-21 क्रैश की घटनाएं बढ़ गई है. इन घटनाओं को देखते हुए एयरफोर्स MiG-21 को अपने बेड़े से हटा रही है. 30 सितंबर, 2022 तक वायुसेना ने MiG-21 बाइसन की एक स्क्वाड्रन को हटा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, चरणबद्ध तरीके से वायुसेना मिग 21 की बाकी तीन स्क्वाड्रन को 2025 तक हटा सकती है. आपको बताना आवश्यक है, फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthaman) ने जिस वक्त पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया था, उस समय वो MiG-21 उड़ा रहे थे.
1960 में शामिल हुआ था MiG 21
1960 के दशक की शुरुआत में सोवियत मूल के मिग-21 (MiG 21) को इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) में शामिल किया गया था. हालांकि 2022 तक इस विमान से लगभग 200 दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. जिसकी वजह से सोवियत मूल के मिग-21 के प्रयोग पर सवाल उठते रहे है.
पिछले लंबे समय तक मिग-21 वायुसेना का मुख्य आधार था. लेकिन विमान का सुरक्षा रिकॉर्ड बहुत खराब है और विमान दुर्घटनाओं में कई की जान गई है. मार्च 2022 में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Minister of State for Defense Ajay Bhatt) ने राज्यसभा में बताया था कि, “पिछले 5 वर्षों में 3 सेवाओं के विमान और हेलिकॉप्टरों की दुर्घटनाओं में करीबन 42 कर्मियों की मौत हुई है. पिछले 5 वर्षों में कुल 45 हवाई दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 29 में वायुसेना के प्लेटफॉर्म शामिल थे.”