नई दिल्ली, डेस्क || दिल्ली की साकेत कोर्ट में दायर श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) की जमानत याचिका पर सुनवाई फ़िलहाल टाल दी गई है. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए नई तारीख 22 दिसंबर तय की है.
इससे पहले कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब पूनावाला को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. कोर्ट में आफताब ने अपने वकील से मिलने की बात कहीं. अब सोमवार को आफताब की उनके वकील से मुलाकात होगी. इसके बाद आफताब तय करेगा वह जमानत याचिका दायर करेगा या नहीं. आपको बता दें कि, अविनाश नामक वकील ने कोर्ट में आफताब की जमानत याचिका दायर की थी.
वहीं आफताब के वकील MS खान के अनुसार, वह आफताब से मिलने 19 दिसंबर (सोमवार) को तिहाड़ जेल जाएंगे. हमने 15 दिसंबर को कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सुनवाई के लिए 16 दिसंबर का दिन तय किया था. लेकिन तभी दिल्ली ने DNA मैच होने की बात कह दी. इसके अलावा मेरी कंसेंट के बिना आफताब की जमानत याचिका दायर की गई है.
जबकि जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि, आफताब ने अपने लिए वकील रखा है या नही. जिस कोर्ट को बताया गया कि, वकालत नामा आ चुका है. लेकिन सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि, “तिहाड़ जेल से उनको जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार, आफताब ने किसी भी वकील को नहीं रखा है.” जिसके बाद कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब को पेश करने के लिए कहा था.
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में दिल्ली पुलिस को एक दिन पहले बड़ी सफलता मिली है. दरअसल पुलिस ने महरौली के जंगलों से जो शव के टुकड़े या हड्डियां मिली थी, वो श्रद्धा के ही है. इन टुकड़ों और फ्लैट में मिले खून के ट्रेसेस से श्रद्धा के पिता के DNA से मिलान हो गया है.
18 मई को श्रद्धा की हत्या, 12 नवंबर को आफताब गिरफ्तार
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा के प्रेमी आफताब ने उसकी (श्रद्धा) की हत्या की है. मुंबई निवास श्रद्धा और आफताब दिल्ली के महरौली में लिव इन रिलेशन में रहते थे. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आफताब ने खुलासा किया कि, “18 मई को दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी थी.” जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें एक फ्रिज में रखा. वह हर रोज रात में शव के एक टुकड़े को जंगल में फेंक देता था.
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन और बैंक अकाउंट डिटेल की मदद से 12 नवंबर 2022 को आफताब (Aftab) को गिरफ्तार किया.