Electoral Bonds: इस साल BJP को मिला 614.53 करोड़ का चंदा, जानें अन्य पार्टियों का हाल

Share

Electoral Bonds: भारतीय चुनाव आयोग ने एक रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए बताया है कि, “बीते एक साल में आम आदमी पार्टी को  44.54 करोड़ रूपये और कांग्रेस को 95.86 करोड रुपये का चंदा मिला है.”

Electoral bonds-BJP-received-donation-of-614-crores-225

नई दिल्ली, डेस्क || इस साल (2022 में) भारतीय जनता पार्टी को देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के मुकाबले 6 गुना ज्यादा चंदा (Electoral Bonds) मिला है. राजनीतिक चंदे से जुड़ी 5 बड़ी पार्टियों की रिपोर्ट्स चुनाव आयोग ने सार्वजनिक की है. इन 5 पार्टियों में देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस, ममता बनर्जी की TMC, आम आदमी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी शामिल है. राजनीतिक पार्टियां 20,000 या इससे ज्यादा एकमुश्त चंदा देने वालों का ब्यौरा ही चुनाव आयोग के सामने प्रस्तुत करते हैं. वहीं आयोग को भेजी रिपोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर 20,000 रुपये से कम का चंदा देने वालों का ब्यौरा नहीं दिया जाता.

आयोग की रिपोर्ट के, 2021-22 के दौरान केंद्र सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 614.54 करोड़ रुपये चंदे में मिले है. वहीं 2021- 22 की अवधि में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) को 44.54 करोड़ और सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस को 95.86 करोड रुपये चंदे में मिले है. जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (CPM) को 10.05 करोड़ और पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 43 लाख रुपये रुपये का चंदा मिला है.

आपको बता दें, सभी राजनीतिक (Electoral Bonds) पार्टियों को कॉरपोरेट के अलावा व्यक्तिगत चंदा देने वाले और 20,000 रूपये से ज्यादा चंदा देने वालों की वार्षिक जानकारी निर्वाचन आयोग को देनी होती हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग