Dhanteras 2022: धनतेरस पर खरीदें ये पांच चीजें, हमेशा घर में रहेगी खुशहाली

Share

डेस्क || दिवाली सप्ताह शुरू हो चुका है, इस सप्ताह में सबसे पहले मनाए जाने वाला त्योहार धनतेरस (Dhanteras 2022) 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन (कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी) समुद्र-मंन्थन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. वहीं भारत सरकार धनतेरस (Dhanteras) या धनत्रयोदशी को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में भी मनाती है.

ऐसा माना जाता है कि, देव चिकित्सक भगवान धन्वन्तरि के अवतरण दिवस (धनतेरस) पर पीतल, चांदी और सोने से बनी वस्तुओं खरीदना अत्यंत शुभ होता है. इस कारण इस धनतेरस (Dhanteras 2022) के दिन लोग महंगी और पीतल, चांदी या सोने की वस्तुए खरीदते है. जिसके कारण हम आपको ऐसी 5 वस्तुओं के बारे में बताने वाले है. जिनको धनतेरस पर खरीदने से आपके परिवार में हमेशा ख़ुशी और समृद्धि बनी रहेगी.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम

इस दिन नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को खरीदना अंत्यंत उत्तम है. दिवाली सेल का फायदा उठाते हुए आप नए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बचत के साथ खरीद सकते है.

देवी-देवताओं की मूर्तियाँ

इस दिन अपने पूजा घर के लिए नई मूर्तियाँ खरीदना लाभदायक होता है. आप इस दिन मिट्टी या किसी धातु से बनी माता लक्ष्मी और श्री गणेश की मूर्तियों को अवश्य खरीदें. इसके अलावा आप संगमरमर, लकड़ी, पीतल या चांदी की भी मूर्तियां खरीद सकते है.

बर्तन

इस दिन बर्तनों को खरीदना अत्यंत लाभदायक होता है. हालांकि आपको इस दिन सोने या चांदी के बर्तन खरीदने चाहिए. वहीं अगर आप ऐसा करने में असमर्थ है तो, पीतल या तांबे के बर्तन खरीदे. इसके अलावा धनतेरस पर कैंची, चाकू, पिन और एल्युमिनियम की वस्तु या बर्तन नहीं खरीदने चाहिए क्योंकि इन्हें राहु या अपशकुन से जोड़ा जाता हैं.

सोने और चांदी के सिक्के

किसी भी शुभ शुरुआत में चांदी या सोने के सिक्के भेट में दिए जाते है. वहीं इस दिन धन और देवी लक्ष्मी के प्रतीक माने जाने वाले सोने या चांदी के सिक्को की पूजा की जाती है.

ज्वैलरी

देश में ज्वैलरी खरीदना हमेशा से ही एक समझदारी का फैसला माना जाता है. ज्वैलरी खासकर सोना समृद्धि और धन का प्रतीक है. इसलिए लोग धनतेरस के शुभ महूर्त में ज्वैलरी (सोना) खरीदना पसंद करते है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल