Makar Sankranti 2023 Date: हर वर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई जाती है. लेकिन इस बार (2023) इसकी डेट को लेकर लोगों में बहुत कन्फ्यूजन है. दरअसल कुछ लोग 14 को तो कुछ 15 जनवरी मकर संक्रांति बता रहे है. लेकिन ज्योतिष इस बारे में कुछ ओर ही कहता है…
डिजिटल, डेस्क || हिंदू धर्म में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) बहुत ज्यादा महत्व है, क्योंकि इस दिन धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते है. मकर संक्रांति को देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है, इनमें प्रमुख है: उत्तरायण, खिचड़ी, पोंगल इत्यादि. हर साल मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) का त्यौहार 14 जनवरी को मनाया जाता है. लेकिन इस साल (2023) लोगों में मकर संक्रांति को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. क्योंकि बहुत लोग 14 और कुछ लोग 15 जनवरी को संक्रांति की तिथि बता रहे है. लेकिन हम आपको आज ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मकर संक्रांति की तिथि के बारे में बताने वाले है….
इस दिन से सूर्य का आकार बढ़ने लगता है. जिसके कारण दिन बड़े और रातें छोटी होने लगती है. ज्योतिष के अनुसार, सूर्य भगवान 14 जनवरी की रात 08: 50 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने वाले है. जिसकी वजह से उदिया तिथि के अनुसार, 15 जनवरी 2023 की सुबह मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन दोपहर तक स्नान और पुरे दिन किया गया दान पुण्य फलदायक रहेगा. इस दिन नदी तट पर स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करने का से इंसान की हर कामना पूर्ण हो जाती है.
इसके अलावा इस दिन सूर्य नारायण दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. जिसके कारण खरमास समाप्त हो जाता है और शुभ कार्यो पर लगी रोक हट जाती है. वहीं 15 जनवरी को सूर्य, शुक्र और शनि के मकर राशि में होने के कारण त्रिग्रही योग बन रहा है. माना जाता है कि, मकर संक्रांति के दिन कंबल का दान करने से राहु दोष से मुक्ति मिलती है. जबकि इस दिन तिल करने से शनि दोष दूर हो जाता है.
डिस्क्लेमर : यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. हम (sptvnews.com) किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.