Aaron Finch Retirement: ऑस्ट्रेलियाई वनडे और टी-20 कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि फिंच ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 खेलते नजर आएगे. अचानक लिए एरोन फिंच के इस फैसले ने क्रिकेट फैन्स को चौका दिया है.
नई दिल्ली || ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली जा रही सीरीज के अंतिम मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. कल सीरीज के अंतिम मैच में एरोन फिंच अंतिम बार वनडे खेलते नजर आएगे. हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया की T-20 टीम के कप्तान बने रहें. पिछले कुछ समय से एरोन फिंच वनडे (ODI) क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे है. अगर बात करें तो, पिछली 7 पारियों में वो सिर्फ 26 रन ही बना पाए थे. एरोन फिंच के संन्यास की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी है.
2018 में हुए बॉल टेंपरिंग कांड में स्टीव स्मिथ पर बैन लगने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था. दरअसल एरोन फिंच का कहना है कि, “वो 2024 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारीयों के लिए नए कप्तान को मौका देना चाहते है. ताकि वो ऑस्ट्रेलिया को फिर से वर्ल्ड चैंपियन बना सके.”
एरोन फिंच ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेब्यू किया था. वहीं फिंच ने पहला शतक स्कॉटलैंड के खिलाफ लगाया था, इस मैच में उन्होंने 148 रन की शानदार पारी खेली थी. एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 145 वनडे मैच खेले है. जहां 17 शतकों की मदद से उन्होंने 5400 रन बनाए हैं.