IPL 2023 MI vs GT: आज शाम 7.00 बजे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2023 का 57वा मैच खेला जाएगा. गुजरात को सीधे क्वालीफायर करने के लिए इस मैच को जितना होगा.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) के 57वें मैच में शुक्रवार यानी 12 मई को टेबल-टॉपर्स गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबला में जीत के साथ गुजरात टाइटंस (GT) सीधे क्वालीफायर करना चाहेगी. जबकि मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रखना चाहेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच के लिए वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहने वाली है. वहीं पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर लगभग 170 हो सकता है. आकंड़ों के अनुसार, वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 70% मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं शुक्रवार को मुंबई में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और साफ आसमान रहने वाला है.
आपको बता दे कि, इस साल गुजरात टाइटंस ने अभी तक खेले 10 मैचों में से 8 मैचों में जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ IPL पॉइंट टेबल में शीर्ष पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस ने 56 रनों से जीत दर्ज की थी. जबकि मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया था.
IPL 2023 MI vs GT: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (c), इशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय.
गुजरात टाइटन्स : रिद्धिमान साहा (wk), हार्दिक पांड्या (c), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, दासुन शनाका, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहित शर्मा, मोहम्मद शमी.
भविष्यवाणी:
इस मैच को जीतने के लिए गुजरात टाइटंस प्रबल दावेदार है. गुजरात के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम और संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है. लेकिन अगर मुंबई इंडियंस अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलती है, तो वो भी मैच जीत सकती है. मैच करीबी होने की उम्मीद है, लेकिन गुजरात टाइटन्स जीतने के लिए प्रबल दावेदार है.