IPL 2024 CSK vs SRH: आईपीएल 2024 का 18वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई के बीच 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को दर्शक ऑनलाइन टिकट बुक कर लाइव देख सकते हैं. इस लेख में आप टिकट बुकिंग और अन्य जानकारियों के विषय में जानने वाले हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || शुक्रवार, 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा. पिछले मैचों हार मिलने के बाद दोनों टीमें जीत की कहानी लिखना चाहेगी. मुंबई इंडियंस के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद SRH का बल्लेबाजी आक्रमण गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाजों के सामने बिखर गया था.
वहीं दूसरी तरफ CSK को 31 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. IPL 2024 में अभी तक खेले 3 मुकाबलों में CSK की यह पहली हार थी. हालांकि, एमएस धोनी (MS Dhoni) की विस्फोटक बल्लेबाजी ने चेन्नई फैंस के गम को मिटा दिया. धोनी के प्रदर्शन को देखते हुए हर कोई हैदराबाद के खिलाफ भी उनकी बल्लेबाजी देखना चाहता हैं.
इस मैच में SRH को घरेलू फायदा मिल सकता हैं, क्योंकि अभी आईपीएल के वर्तमान सीजन में खेले गए 13 मैचों में से 12 मैच घरेलू टीमों ने जीते हैं. हालाँकि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचकारी होने वाला है. दरअसल दोनों टीमों के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बड़े-बड़े नाम हैं. हैदराबाद की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के मार्गदर्शन में चेन्नई की कमान युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभाल रहे हैं.
IPL 2024 Ticket Booking: जानें CSK vs SRH मैच टिकट बुक करने से संबंधित आवश्यक जानकारी-
- हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 5 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाले मैच की टिकट की शुरूआती कीमत 750 रुपये से तय की गई हैं.
- दोनों टीमों के दर्शक पेटीएम इनसाइडर ऐप या वेबसाइट की मदद से अपनी टिकट खरीद सकते हैं.
मैच की डायरेक्ट टिकट खरीदने के लिए: यहां क्लिक करें
CSK vs SRH Probable Playing XI: मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड़ (c), एमएस धोनी (wk), अजिंक्य रहाणे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिज़वी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे और शिवम दुबे (इम्पैक्ट प्लेयर).
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पैट कमिंस (c), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (wk), एडेन मार्कराम, शाहबाज़ अहमद, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद और उमरान मलिक (इम्पैक्ट प्लेयर).
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..