T20 World Cup 2022: चोट के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही, T-20 सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे है.
नई दिल्ली || अक्टूबर में खेले जाने वाले T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. अनुभवी और वर्ल्ड के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है. पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या से जूझ रहे है. समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह चोट के कारण आने वाले 4 से 6 महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे. हालांकि जसप्रीत बुमराह की कोई भी सर्जरी नहीं होगी.
चोट की वजह से ही बुमराह दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली जा रही T-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय T-20 टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar को शामिल किया गया था. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में भी हिस्सा नहीं लिया है. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ T-20 सीरीज में हिस्सा लिया था.
Jasprit Bumrah: T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत (wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, और रवि बिश्नोई.
टीम इंडिया ने T-20 वर्ल्ड कप के टीम में स्टैंडबाय के तौर पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को शामिल किया गया है. फ़िलहाल दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में खेल रहे है. जबकि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब शमी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. अब देखना होगा BCCI जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे टीम में शामिल करती है.