ED Raid in Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मचने वाला है. ED ने बुधवार (21 जून) को उद्धव ठाकरे के करीबियों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी BMC कोविड सेंटर घोटाला मामले में की जा रही है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बुधवार यानी आज (21 जून) सुबह-सुबह महाराष्ट्र में लगभग 16 जगहों पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के करीबियों पर मुंबई में हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, छापेमारी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की युवा सेना सचिव सूरज चव्हाण, संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के यहां की गई है. वहीं BMC अधिकारी, सप्लायर्स और IAS अधिकारीयों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, अभी तक ED की तरफ से किसी भी नाम की पुष्टि नहीं की गई है. दरअसल ED ने कोविड के दौरान लाइफलाइन कंपनी (Lifeline Company) के अन्तर्गत कथित घोटाले के संबंध में मामला दर्ज किया था.
क्या है घोटाले का आरोप?
कोरोना महामारी के दौरान मुंबई में कई COVID सेंटर बनाए गए थे. इसी तरह का एक COVID सेंटर मुंबई के दहिसर में बनाया गया था. आरोप है कि, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के करीबी बिजनेसमैन सुजीत पाटकर ने यह COVID सेंटर बनाया था. इसके लिए रातोंरात लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस (Lifeline Hospital Management Service) के नाम से रातोंरात एक कंपनी बनाई गई थी. यह 242 ऑक्सीजन बेड वाला एक कोविड सेंटर था, जबकि 120 और रेगुलर बेड दहिसर सेंटर में थे. सुजीत पाटकर को इसका कॉन्ट्रैक्ट मिला था.
ED Raid in Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस ने उठाए सवाल
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में एक रिपोर्ट की थी. जिसमें देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का आरोप है कि, महानगरपालिका (BMC) प्रशासन पूरी तरह अपारदर्शी और भ्रष्ट था. रिपोर्ट में कहा गया कि, कोरोना महामारी के दौरान अनियमितताओं के अलावा जांच में पाया गया कि दो अलग-अलग विभागों में 20 कार्य बिना निविदा के प्रदान किए गए थे.
वहीं BJP नेता किरीट सोमैया ने कोरोना के दौरान कोरोना सेंटर में मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीदने के मामले में घोटाले का आरोप लगाया था. इस मामले में BMC कमिश्नर इकबाल सिंह चहल से भी पूछताछ हो चुकी है. रिपोर्ट्स में यह घोटाला लगभग 100 करोड़ का बताया जा रहा है.