गोवा: BJP में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस के 8 विधायक, मुख्यमंत्री से मिले

Share

गोवा: रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक BJP में शामिल हो सकते हैं. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े (Sadanand Tanavade) ऐसा दावा किया है.

नई दिल्ली || गोवा कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगने जा रहा है. दरअसल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने दावा किया कि, कांग्रेस के 11 में से 8 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएगें. इन विधायकों में माइकल लोबो, दिगंबर कामत, रूडोल्फ फर्नांडीस, केदार नाइक, देलीला लोबो, अलेक्सो सिकेरा, राजेश फलदेसाई और संकल्प अमोनकर का नाम शामिल है.

इन विधायकों ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) और विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटनेकर से मुलाकात की है. गोवा में विधानसभा सत्र भी नहीं चल रहा है, ऐसे में इन विधायकों की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात को खास माना जा रहा है. 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में 150  दिन की कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 3,570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है.

इस समय गोवा विधानसभा की स्थिति

कुल विधायकों की संख्या 25 , सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी 20 विधायकों के साथ, उसके बाद कांग्रेस 11, MGP 2, AAP 2, GFP 1, RGP 1 और निर्दलीय विधायकों की संख्या 3 है.

वहीं अब 8 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही बीजेपी गठबंधन यानी NDA विधायकों की संख्या 33 हो जाएगी.

इससे पहले जुलाई महीने में कांग्रेस के 5 विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले थे. लेकिन कांगेस ने सही समय पर बगावत रोक ली थी. इनमें गोवा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिगंबर कामत और माइकल लोबो भी शामिल थे. वहीं कांग्रेस ने माइकल लोबो को को विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया. कांग्रेस ने उस समय विधानसभा अध्यक्ष से  इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए कहा था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल