OP Rajbhar: BJP में शामिल होंगे ओपी राजभर! CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

Share

OP Rajbhar: मंगलवार देर रात CM योगी के साथ हुई मुलाकात के बाद से OP राजभर के NDA में शामिल होने की खबरें तेज हो गई है. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद राजभर की पार्टी ने BJP से गठबंधन तोड़ दिया था.

लखनऊ || उत्तर प्रदेश में 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ऐसे में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की BJP के साथ नजदीकियां बढ़ने लगी है. एक तरफ ओपी राजभर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहते हैं, वहीं दूसरी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात कर रहे हैं. कल (मंगलवार) देर OP राजभर ने अपने बेटे के साथ CM योगी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, OP राजभर के नेतृत्व वाली सुभासपा NDA (BJP गठबंधन) में शामिल हो सकते है.

वहीं सुभासपा इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बता रही हैं, लेकिन हर कोई जानता है, इतनी रात में CM से मिलने का क्या कारण हो सकता हैं? रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 के आगामी लोकसभा चुनावों में BJP उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतना चाहती है. ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रीय दलों अपने साथ लेकर चलना चाहिए है. सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव और OP राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि, “सुभासपा अध्यक्ष और उन्होंने मंगलवार रात CM योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की हैं. लेकिन इस मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई है, इसकी जानकारी सुभासपा अध्यक्ष OP राजभर बुधवार यानी आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके देगें.”

विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर नीतीश कुमार की बढ़ती सक्रियता के बीच OP राजभर और CM योगी की इस मुलाकात को खासा अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि, इस मीटिंग में OP राजभर ने CM योगी से 50 साल या उससे ज्यादा समय से सरकारी जमीनों पर बने हुए गरीबों के मकानों पर बुलडोजर न चलाने की मांग की है.

2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद OP राजभर ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ दिया था. हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान उन्हें अघोषित रूप से BJP के साथ देखा जा सकता था. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, कमजोर विपक्ष को देखते हुए और सरकार में बने रहने के लिए राजभर फिर एक बार BJP के साथ आ सकते है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल