Rajasthan News: हनीट्रैप गैंग से साठगांठ के आरोप में राजस्थान के मकराना थाने की महिला हेड कॉन्स्टेबल राजकुमारी मीणा (Rajkumari Meena) को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, राजकुमारी मीणा यौन शोषण के झूठे आरोपों में फंसाने वाले गैंग को संरक्षण प्रदान करती थी.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || जुड़ी राजस्थान (Rajasthan News) के नागौर जिले के मकराना थाने की महिला हेड कॉन्स्टेबल को हनीट्रैप गैंग से जुड़े केस में सस्पेंड कर दिया है. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी (Superintendent of Police Ramamurthy Joshi) ने शिकायत मिलने के बाद महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ गाज गिराई है और विभागीय जांच करवाई जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, मकराना थाने की महिला हेड कॉन्स्टेबल राजकुमारी मीणा (Rajkumari Meena) यौन शोषण के झूठे मामले में लोगों को फंसाने वाली गैंग को संरक्षण प्रदान करती थी.
कुछ दिन पहले जिले के SP राममूर्ति जोशी को शिकायत मिली थी कि, देह व्यापार (prostitution) से जुड़ी कुछ युवतियां और कुछ बदमाश प्रवृत्ति के युवक जिले में एक गैंग जिले में संचालित कर रहे है. जिसमें मकराना की महिला हेड कांस्टेबल राजकुमारी मीणा उनका साथ दे रही है. जिसके कारण गैंग से जुड़ी लड़कियां अमीर और दौलतमंद लोगों के साथ शारीरिक सबंध बनाती थी और फिर उन्हें फंसाने का खेल खेला जाता है. पहले संबंध बनाकर, फिर पुलिस केस दर्ज करवाकर उन्हें फंसाने की धमकी देकर पीड़ितों से मोटी वसूल की जाती है.
वहीं, हेड कांस्टेबल राजकुमारी मीणा समझौता कराने की आड़ में बड़ी रकम लेती है. इस शिकायत पर नागौर SP ने जांच कमेटी का गठन किया. जिसकी रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई. जिसके कारण नागौर SP राममूर्ति जोशी ने सोमवार रात हेड कांस्टेबल राजकुमारी मीणा को सस्पेंड कर दिया. जबकि इस दौरान राजकुमारी मीणा का ऑफिस नागौर पुलिस लाइन रहेगा और उसकी विभागीय जांच करवाई जाएगी.