Today Weather Update: मकर संक्रांति के पावन त्यौहार पर उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में ठंड बढ़ने वाली हैं. मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि, आने वाले 2 दिनों में उत्तर भारत में तेज हवाएं चलने वाली है. जिसके चलते कोहरा कम होगा और सर्दी बढ़ेगी.
नई दिल्ली, डेस्क || उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में 15 जनवरी से तापमान में फिर से कमी आने वाली है. भारतीय मौसम विभाग मानना है कि, 15 तारीख से तेज हवाओं के कारण शीतलहर की स्थिति बन सकती है. तेज हवाओं की वजह से आने वाले 2-4 दिनों में कोहरा ना के बराबर दिखाई देगा. जबकि 15 और 16 जनवरी को उत्तर भारत में घना कोहरा देखा जाएगा.
मौसम विभाग (IMD) वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय का कहना है कि, “अभी उत्तर भारत में ठंड कम है, लेकिन अगले 2 से 3 दिन बाद पूरे उत्तर भारत में तापमान में फिर से कमी आएगी. इस दौरान पश्चिमि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा तापमान में कमी देखी जाएगी. जबकि 15 जनवरी से दोबारा से शीतलहर आने की पूर्ण संभावना है. आने वाले 2 से 4 दिन में तेज हवा चलने के कारण कोहरे की स्थिति ज्यादा नहीं होगी. लेकिन 15 और 16 जनवरी के आसपास घने कोहरे की भी आशंका है.”
वहीं अगर आज के तापमान की बात करें तो, राजधानी दिल्ली में 14.8 डिग्री सेल्सियस है. जबकि हरियाणा में 11.2 डिग्री सेल्सियस, पंजाब में 11.2 सेल्सियस और राजस्थान में 15.4 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है.