Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट हैकर की संपत्ति कुर्क की गई है. अवैध तरीके से कमाई गई बस्ती जिले के माफिया यानी हैकर हामिद अशरफ की लगभग 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क हुई है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के बस्ती जिले के माफिया हामिद अशरफ की 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है. जिला प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हामिद अशरफ पर कार्रवाई की है. दरअसल हामिद अशरफ ने IRCTC वेबसाइट हैक कर देश में सनसनी मचा दी थी.
पुलिस के अनुसार, हामिद अशरफ ने जिन-जिन रिश्तेदारों के नाम पर अवैध तरीके से संपत्ति खरीदी थी, उन्हें भी कुर्क कर दिया गया है. यब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव और हरैया शौकत अली टीम के साथ कुर्की की कार्रवाई करने पहुंचे थे.
वहीं जब पुलिस ने मामले की जांच की तो हामिद अशरफ के पास कुल 1.08 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली. वहीं पुलिस ने हामिद के बैंक के खाता नंबर 50100202803786 व 20200027871898 को सीज करने के लिए बैंक पत्र को लिखा गया है.
आपको बता दें, हामिद अशरफ ने IRCTC की वेबसाइट को हैक कर दिया था. जिसके बाद CBI ने बेंगलुरु से हामिद को अरेस्ट किया था. जमानत पर बाहर आने बाद के बाद हामिद अशरफ ने फिर रेलवे की वेबसाइट हैक कर तत्काल टिकट बनाना शुरू कर दिया. जिसके बाद 2021 में हरैया थाने में हामिद के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.