नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || WB Panchayat Polls: शनिवार यानी आज पश्चिम बंगाल में जारी पंचायत चुनावों के लिए मतदान के बीच सिताई (कूचबिहार) के बाराविटा प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र में कथित तौर पर तोड़फोड़ और मतपत्रों में आग लगा दी गई. ट्विटर पर समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें धुएं से भरे कमरे के अंदर टूटी कुर्सियाँ और बिखरी मेजें को साफतौर पर देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक जान माल के नुकसान की कोई भी ख़बर नहीं है.
राज्य (WB Panchayat Polls) में पंचायत चुनावों के लिए मतदान आज सुबह कड़े सुरक्षा घेरे में शुरू हुआ था. आपको बता दें, 8 जून को पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तारीखों की घोषणा के बाद से राज्य में हिंसा फैल रही है. नामांकन दाखिल करने के दौरान और बाद में भी राज्य में लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही थीं.
वहीं पंचायत चुनाव से कुछ घंटे पहले ही मुर्शिदाबाद के एक घर में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. दरअसल शुक्रवार रात कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. जबकि पुलिस ने एक तलाशी अभियान के दौरान दक्षिण 24 परगना जिले में देशी बम बरामद किये है.
इसके अलावा दिनहाटा के बामनहाट द्वितीय ग्राम पंचायत के कालमाटी इलाके में TMC कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार के घर पर हमला करने की घटना सामने आई है. फ़िलहाल घायलों का इलाज कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं 1 जुलाई को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक TMC कार्यकर्ता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पश्चिम बंगाल में पिछले लंबे समय से राजनीतक हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है.
शनिवार यानी आज पश्चिम बंगाल में 22 जिला परिषदों, 9,730 पंचायत समितियों और 63,239 ग्राम पंचायतों की लगभग 928 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राज्य में 3,341 ग्राम पंचायतें हैं और चुनाव केंद्रों की संख्या 58,594 है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पंचायत चुनावों में लगभग 5.67 करोड़ मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है. मतों की गणना 11 जुलाई को होगी.