कथावाचक देवकीनंदन महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सउदी अरब से आया फोन

Share

प्रमुख कथावाचक ठाकुर देवकी नंदन (Devkinandan Thakur Maharaj) को सउदी अरब से आए कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद मुम्बई पुलिस ने देवकीनंदन महाराज के मुम्बई पुलिस ने कथा पंडाल की सुरक्षा कड़ी कर दी है.

Devkinandan-Thakur-Maharaj-received-death-threats-from-Saudi-Arabia

नई दिल्ली, डेस्क || कथा वाचक और वृंदावन ठाकुर प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Thakur Maharaj) को जान से मारने की धमकी मिली है. सउदी अरब से आई फोन कॉल पर कॉलर ने देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Maharaj) को गालियां देते हुए, बम से उड़ाने या चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी है. हिंदू धर्मगुरु इस वक्त मुंबई के खारघर में श्रीमद्भागवत कथा का प्रवचन कर रहे हैं. कथा वाचक देवकीनंदन महाराज की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने धमकी के बाद कथा पंडाल (Katha Pandal) की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

शनिवार दोपहर आए कॉल में कॉलर (कॉल करने वाले शख्स) ने देवकीनंदन महाराज को मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए, उन्हें अश्लील गालियां देने लगा. और देवकीनंदन ठाकुर बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी. इस घटना की जानकारी देवकीनंदन ठाकुर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए, स्थानीय पुलिस के अलावा PM ऑफिस, गृहमंत्रालय और महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश के CM को टैग किया.

वहीं प्रियाकांतजु मंदिर के सचिव विजय शर्मा के अनुसार, इस घटना के बाद 298, 504, 506, 507 धाराओं के तहत खारघर थाने में एनसीआर (Non-Cognizable Report) दर्ज करवाई गई है. जबकि महाराष्ट्र पुलिस ने कथा पंडाल को सुरक्षा को बढ़ा दिया है. इससे पहले अप्रैल महीने में वासिम (मुंबई) में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने पर देवकीनंदन महाराज को दुबई से मारने की धमकी मिली थी. 

इस घटना के बाद ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए देवकीनंदन महाराज ने कहा कि, “हम किसी भी जाति या धर्म के विरोध नहीं करते. लेकिन, कभी भी सनातन धर्म और हिंदुत्व संस्कृति के प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटेंगे.”

कुछ दिनों पहले ही श्रद्धा हत्या कांड (श्रद्धा और आफताब केस) मामले में भी देवकीनंदन महाराज लव-जिहाद पर हिंदू समाज को जाग्रत करते नजर आए थे. जिसके बाद देवकीनंदन महाराज को उनकी संस्था के नंबरों पर धमकी भरे कॉल और मैसेज प्राप्त हुए थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग