Asian Games 2023: एशियन गेम्स में बजरंग-विनेश की डायरेक्ट एंट्री, विरोध में रेसलर्स ने कहा- कोर्ट जाएंगे
Asian Games 2023: हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 और महिलाओं के 53 किलोग्राम कैटेगरी में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. हालांकि कुछ रेसलर्स ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट जाने की धमकी दी है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में बिना किसी ट्रायल के डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन 6 रेसलर्स में शामिल थे. जिन्होंने WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर प्रदर्शन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने वाले अन्य चार रेसलर्स को KD जाधव स्टेडियम में 22-23 जुलाई को ट्रायल में भाग लेना होगा.
एडहॉक कमेटी (WFI) में...