Apple प्रोडक्ट्स में मिलेगा USB-C टाइप पोर्ट, iPhone 15 से हो सकती है शुरुआत
Bloomberg की रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple 2023 में iPhone 15 को USB-C टाइप पोर्ट के साथ लॉन्च करने वाला है. इस संबंध में EU ने नया कानून पास किया था.
डेस्क || दिग्गज टेक कम्पनी Apple की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है, क्योंकि यूरोपियन यूनियन (EU) ने कुछ समय पहले एक कानून पास किया था. जिसके कारण Apple को अब अपने नए iPhones और iPads जैसे डिवाइस पर लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB-C टाइप पोर्ट देना होगा. दरअसल EU ने 2024 से सभी स्मार्टफोन, कैमरा और टैबलेट्स में स्टैंडर्ड पोर्ट के रूप USB-C टाइप पोर्ट को अनिवार्य कर दिया है. माना जा रहा है कि, Apple 2023 में लॉन्च होने वाली iPhone 15 सीरीज में भी USB-C पोर्ट देने वाली है.
Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कथित तौर पर अपने iPhone 15 को USB-C टाइप पोर्ट के लॉन्च करने वाली है. बात दे, यूरोपियन यूनियन ने USB-C पोर्ट में लैपटॉप को भी शामिल क...