पंजाबी गायक Gurdas Maan को पाकिस्तानी पुरस्कार Waris Shah International Award से सम्मानित किया जाएगा
Gurdas Maan: पंजाबी गायक गुरदास मान को 26 अगस्त को लाहौर में वारिस शाह अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.गुरदास मान को हमेशा से साफ सुथरी गायकी और संदेश देने की कोशिश देने के लिए जाना जाता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरदास मान (Gurdas Maan) को पाकिस्तानी पुरस्कार वारिस शाह अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मान साहब 1981 में आए 'दिल दा मामला है (Dil Da Mamla Hai)' गाने से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाबी कहानीकार वरयाम संधू और पंजाबी कवि रविंदर रवि को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इन सबके अलावा पंजाब के प्रमुख पंजाबी लेखकों, गायकों और मातृभाषा के सेवकों को इस अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. यह कार्यक्रम 26 अगस्त को लाहौर में आयोजित होगा. वारिस शाह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार समिति के अ...