Haryana Jind News: Axis Bank में बड़ा घोटाला, मैनेजर ने लोगों के खातों से निकाले 25 लाख
Haryana Jind News: हरियाणा के जींद में एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में लगभग 25 लाख रूपये का घोटाला सामने आया हैं. जिले में बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर का कहना है कि, "ललित नामक मैनेजर ने आम लोगों के अकाउंट से अपने अकाउंट में रूपये ट्रांसफर किये हैं."
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana Jind News: हरियाणा के जींद के एक गांव की एक्सिस बैंक (Axis Bank) ब्रांच में बड़ा फ्रॉड सामने आया हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सिस बैंक की लोहचब (Lochab) गांव ब्रांच में तैनात मैनेजर ने आम लोगों के 25 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर किये हैं. फ्रॉड सामने आने के बाद सिविल लाइन थाना, जींद ने मामला दर्ज कर किया हैं. आरोपी बैंक मैनेजर पिछले 5 साल यानी वर्ष 2019 से फ्रॉड कर रहा था.
एक्सिस बैंक की जींद मुख्य शाखा के मैनेजर रविश ने पुलिस को शिकायत दी कि, "एक्सिस बैंक की खेड़ी लोहचब गांव शाखा में जींद के चौधर...