Qutub Minar Row: कुतुब मीनार मालिकाना हक याचिका पर 17 सितंबर को होगा फैसला, साकेत कोर्ट तय करेगा सुनवाई करे या नहीं
Qutub Minar Row: आज हुई सुनवाई के बाद कुतुब मीनार पर मालिकाना हक पर दायर याचिका की सुनवाई के साकेत कोर्ट ने 17 सितंबर की तारीख तय की है. इसी दिन तय होगा कि, कोर्ट को महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह की याचिका पर आगे सुनवाई करनी चाहिए या नहीं.
नई दिल्ली || कुतुब मीनार (Qutub Minar Row) पर मालिकाना को लेकर साकेत कोर्ट में दायर याचिका पर 17 सितंबर शाम 4 बजे फैसला आएगा. साकेत कोर्ट तय करेगा कि, कुतुब मीनार पर मालिकाना हक का दावा करने वाले कुंवर महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह की याचिका पर आगे सुनवाई की जाएगी या नहीं. महेंद्र ध्वज प्रसाद सिंह ने दावा किया है कि, मेरठ से गुरुग्राम तक , गंगा से यमुना तक सब उनकी सम्पति है.
मंगलवार यानी आज हुई सुनवाई में कोर्ट ने महेंद्र ध्वज प्रताप सिंह के वकील ML शर्मा को याचिका की मेंटेबिलिटी पर दलील देने को कहा. इस पर ML शर्मा ने कहा कि, 1947 में सरकार ने बिना हमार...