Donald Trump: 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2024 में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बुधवार को ट्रंप ने आधिकारिक रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए दस्तावेज दाखिल किए.
USA डेस्क || पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए ट्रंप ने कहा, 'वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार होंगे.' इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संघीय चुनाव आयोग को आधिकारिक दस्तावेज सौंपे हैं. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर निराशा जताई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, "मैं यूएसए को फिर से महान बनाने की दिशा में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करता हूं. मेरा मानना है कि दुनिया ने अभी तक इस महान देश की महानता को नहीं देखा है...