Bajrang Dal: आखिर क्या है बजरंग दल का इतिहास? जिसे बैन करना चाहती है कांग्रेस पार्टी
Bajrang Dal Ban: कर्नाटक में सरकार बनने के बाद कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन लगाने के वादे से राजनीति में तूफान आ गया है. क्योंकि कर्नाटक की अंजनाद्रि पर्वत श्रृंखला को बजरंग बली का जन्मस्थान माना जाता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारत की राजनीति तापमान में कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव घोषणा पत्र के बाद से गर्मी बढ़ गई है. दरअसल मंगलवार (2 मई) को कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर कहा कि, "अगर पार्टी सत्ता में समाज में नफरत फैलाने वाले बजरंग दल और PFI जैसे संगठनों पर बैन लगाने की घोषणा की है." जिसके बाद से राजनीतिक तापमान गर्म हो गया है. घोषणा पत्र के बाद BJP और कई हिन्दूवादी संगठनों ने कांग्रेस की जमकर आलोचना की है. कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए बजरंग दल ने कहा कि, "बजरंग दल (Bajrang Dal) एक राष्ट्रवादी संगठन है और इसकी तुलना PFI जैसे प्रतिबंधित संगठन से करना दुर्भाग्य...