Lord Shiv Performing Tandav: एक आर्टिस्ट ने AI की मदद से हैरान करने वाला वीडियो बनाया हैं. इसमें भगवान शिव को तांडव करते हुए दिखाया गया है. वीडियो देखने के बाद लोग मंत्रमुग्ध हो रहे है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लगभग हर क्षेत्र में अपनी दस्तक दे चुका है. आज के समय में लोग AI की मदद से ऑफिशियली कामों को कर रहे है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कई टूल्स मार्केट में आ चुके है. इन टूल्स ने कलाकारों के लिए क्रिएटिविटी का रास्ता खोल दिया है.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के कई टूल्स मार्केट में आ चुके है. इन टूल्स ने कलाकारों के लिए क्रिएटिविटी का रास्ता खोल दिया है.
ऐसे में अब एक आर्टिस्ट ने एआई (AI) टूल की मदद से भगवान शिव अभूतपूर्व तरीके से तांडव (Shiv Tandav) करने का वीडियो बनाया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग भरोसा नहीं कर पा रहे. जिसके परिणामस्वरूप वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. AI आर्टिस्ट ने भगवान शिव की छवि को प्रसिद्ध शास्त्रीय डांसर ड्रूबो सरकार (Drubo Sarkar) पर क्रिएट किया है. वीडियो देखकर आपको आश्चर्य होगा कि, क्या स्वयं भगवान शिव तांडव कर रहे है?
Shiv Tandav: वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
इस क्लिप को इंस्टाग्राम पर Psycadelic Art (wild.trance) नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,” शिव तांडव, जिसे ‘शिव के सृजन का नृत्य’ कहा गया है, हिंदू पौराणिक कथाओं में भगवान शिव से जुड़ा एक शक्तिशाली और प्रतिष्ठित नृत्य है. यह सृजन, संरक्षण और विनाश के चक्र का प्रतीक है.” ऐसा माना जाता है कि तांडव भगवान शिव द्वारा ब्रह्मांडीय ढोल की लय पर किया जाता है.
शेयर किए जाने के बाद से क्लिप वायरल हो गया है. जिसे अभी तक लाखों बार देखा और पसंद किया जा चुका है. अधिकांश यूजर्स ने इस वीडियो के लिए AI आर्टिस्ट और शास्त्रीय डांसर की प्रशंसा की है.