जनता के सामने झुकी जिनपिंग सरकार, विरोध के बाद COVID-19 लॉकडाउन में दिखाई नरमी

Share

COVID-19: जनता के प्रदर्शनों के सामने झुकते हुए चीनी सरकार (Xi Jinping) ने लॉकडाउन में ढील दी है. बीजिंग ने जिला स्तरीय लॉकडाउन को हटाने का आदेश दिया है.

covid-in-china-90-percent-of-population-in-henan-covid-infected-276

बीजिंग, नई दिल्ली डेस्क || चीन सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच COVID-19 प्रतिबंधों को कम कर दिया है. शी जिनपिंग सरकार ने यह निर्णय लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के कारण लिया है. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच बीजिंग ने जिला स्तरीय लॉकडाउन को हटाने और व्यवसायों को फिर से खोलने की अनुमति प्रदान की है. चीनी स्वास्थ्य विशेषज्ञोंं का अनुमान है कि, अगर कोरोना महामारी में टीकाकरण से पहले ढिलाई भर्ती गई तो मरीजों के आकड़ों और मृत्यु के आकड़ों में वृद्धि हो सकती है.

हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों ने लॉकडाउन में ढील देने की जानकारी देते हुए, देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और पुलिस के साथ झड़पों का उल्लेख नहीं किया. राजधानी बीजिंग, शंघाई और अन्य शहरों हुए विरोध के कारण बाजारों में गिरावट दर्ज की गई थी. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन में ऐसे विरोध प्रदर्शन पहली बार देखने को मिले थे. ऑस्ट्रेलिया के थिंक टैंक का मानना है कि, शनिवार से सोमवार तक चीन के 22 शहरों में 43 विरोध प्रदर्शनों हुए है.

इसके अलावा हांगकांग के एक जिले में स्कूलों में कक्षाओं को फिर से शुरू करने और सिनेमाघरों सहित रेस्तरां और अन्य व्यवसायों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं पूर्वी बीजिंग में प्रशासन ने सामान्य कोरोना लक्षणों वाले संक्रमित लोगों को घर आइसोलेट करने की अनुमति दी है.

बीते 24 घंटे चीन में COVID-19 का हाल

who.int के अनुसार, चीन में 30 नवंबर को कोरोना वायरस (covid-19) के 23,675 नए मामले दर्ज किये गए है. वहीं कोरोना की वजह से 14 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9,666,687 और मृतकों की संख्या 30,205 हो चुकी है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल