Gas Explosion In China: चीन के उत्तर-पश्चिमी यिनचुआन शहर के एक रेस्तरां में भीषण गैस विस्फोट हो गया है. इस गैस विस्फोट में 31 लोगों की मौत हो गई और 7 घायल हुए है. शुरूआती जांच में विस्फोट का मुख्य कारण पेट्रोलियम गैस टैंक से रिसाव हो सकता है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बुधवार रात चीन के उत्तर-पश्चिमी निंग्ज़िया क्षेत्र के एक बारबेक्यू रेस्तरां में गैस विस्फोट (Gas Explosion In China) हुआ है. इस विस्फोट में लगभग 31 लोगों की मौत और 7 लोग घायल हुए है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस घटना के बाद कड़ी जांच के आदेश दिए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट्स के अनुसार, निंगजिया क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन के एक रेस्तरां में विस्फोट तरलीकृत पेट्रोलियम गैस टैंक के लीक होने के कारण हुआ था.
रात करीब 8:40 बजे विस्फोट से रेस्तरां में भीषण हड़कंप मच गया है. समाचार एजेंसी के अनुसार, बुधवार को सड़क पर लोग ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों की पूर्व संध्या पर इकट्ठा हो रहे थे. यह एक राष्ट्रीय अवकाश वाला त्यौहार है, जो चावल की पकौड़ी खाने और पैडलर्स टीमों द्वारा संचालित रेसिंग नौकाओं को समर्पित है. एक ऑनलाइन वेबसाइट के अनुसार, एक महिला ने बताया कि, विस्फोट को रेस्तरां से लगभग 50 मीटर (164 फीट) तक सुना जा सकता था.
रिपोर्ट्स के अनुसार, रेस्तरां से धुआं निकल रहा था और खाना पकाने वाली गैस की तेज गंध पूरे क्षेत्र में फैल गई थी. दो वेटरों को रेस्तरां से बाहर निकलते देखा, जिनमें से एक तुरंत गिर गया. आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय के अनुसार, जलने और टूटे शीशे से कटने के कारण 7 लोग घायल हुए हैं जिनका अभी भी इलाज चल रहा है. वहीं विस्फोट का कारण निर्धारित करने के लिए रेस्तरां में जांचकर्ताओं को भेजा गया है.