Israel-Gaza Conflict: हमास आतंकियों ने शनिवार सुबह इजरायल के रिहायशी इलाकों पर दर्जनों रॉकेट दागे हैं. इस हमले में एक महिला की मौत भी हो गई. जिसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई करते हुए, युद्ध की घोषणा कर दी है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल (Attack On Israel) पर रॉकेट दागे जाने के बाद युद्ध की स्थिति बन गई है. इस आतंकी हमले की पुष्टि करने के बाद इजरायली सेना (Israeli Army) ने युद्ध की घोषणा करते हुए, गाजा पट्टी में हवाई हमले किए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में एक महिला की मौत भी हो गई है.
समाचार एजेंसी AFP की रिपोर्ट अनुसार, शनिवार तड़के फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल के कई क्षेत्रों पर 5000 से ज्यादा रॉकेट रॉकेट दागे हैं. हमले के बाद इजरायल सरकार ने घोषणा करने के बाद अपने नागरिकों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है.
इजरायली सेना की तरफ से कहा गया कि, “हवाई हमले पर अलर्ट करने वाले सायरन की आवाज देश की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानी तेल-अवीव तक सुनाई दी गई है.” यह बमबारी लगभग 30 मिनट तक चली थी. इसके अलावा इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि, “आतंकी संगठन को इस हमले की भारी कीमत चुकानी होगी.”
Israel-Gaza Conflict: इजरायल के खिलाफ नया सैन्य अभियान शुरु: हमास
आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने अपने एक बयान में कहा कि, “हमास ने इजरायल के खिलाफ “ऑपरेशन अल-अक्सा स्टॉर्म” नामक एक नया सैन्य अभियान शुरू दिया है. इस ऑपरेशन को शुरू करने के लिए हमास ने इजरायल में शनिवार सुबह 5,000 रॉकेट दागे हैं.
डेफ नेआगे कहा कि, “हमने यह निर्णय किया है कि अब बहुत हो गया. हम सभी फिलिस्तीनियों से इजरायल का सामना करने का आग्रह करते हैं.” कई बार इजरायल की तरफ से मोहम्मद डेफ को मारने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन वो हर बार बच जाता है.