उत्तर कोरिया ने अमेरिका की चेतावनियों को ताक पर रखते हुए लगातार चौथे दिन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण (North Korea Ballistic Missile Test) किया है. जापानी रक्षा मंत्रालय ने इस घटना पर बयान जारी कर इसकी सुचना दी है.
एजेंसी, नई दिल्ली, डेस्क || उत्तर कोरिया ने तमाम चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए फिर एक बार कथित तौर पर बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (North Korea Ballistic Missile Test) कर डाला है. जापानी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार यानी आज इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, ‘उत्तर कोरिया ने जापानी सागर की ओर अपनी बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं.’ जापानी मीडिया के अनुसार, उच्च अधिकारी स्थिति का विश्लेषण कर रहे है.
उत्तर कोरिया के इस परीक्षण को अमेरिका के सामने बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है. नार्थ कोरिया इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (US Vice President Kamala Harris) दक्षिण कोरिया के दौरे पर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमला हैरिस शुक्रवार यानी कल साऊथ कोरिया (South Korea) पहुँची थी. वहीं बीते बुधवार से अभी तक नार्थ कोरिया लगातार बैलिस्टिक मिसाइल दाग रहा है. साउथ कोरिया के मुताबिक, नार्थ कोरिया ने बुधवार को उसके पूर्वी जल क्षेत्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी.
सामने आया था व्हाइट हाउस का बयान
नार्थ कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि, “मिसाइल परीक्षणों से हैरिस के दौरे को नहीं रोका जा सकता. वहीं कमला हैरिस क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिका की कड़ी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए साउथ कोरिया का दौरा करने वाली हैं.” इसके अलावा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-योल ने नार्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों की निंदा की है.