Battlegrounds Mobile India (BGMI) प्लेयर्स और फैंस को जल्द ही खुशखबरी मिलने जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही BGMI से बैन (BGMI Unban) हटाने वाली है.
नई दिल्ली, डेस्क || Krafton का मोबाइल बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India (BGMI) जल्द ही इंडिया में वापसी करने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही BGMI से बैन हटा (BGMI Unban) सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि, 2022 के अंत तक BGMI वापसी कर सकता है. Battlegrounds Mobile India की वापसी को लेकर कुछ बड़े BGMI प्लेयर्स को Krafton के प्लान की जानकारी है.
भारत में PUBG बैन के बाद Krafton ने BGMI लॉन्च किया था. लेकिन भारत सरकार ने यूजर्स और प्लेयर्स का डेटा दूसरे देश को भेजने के आरोप में BGMI को ब्लॉक कर दिया था. जिसके बाद Battlegrounds Mobile India को ऐपल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था. हालांकि BGMI की वापसी को लेकर Krafton लगातार सरकार से बातचीत कर रही हैं.
Battlegrounds Mobile India वापसी की खबरों के बीच Krafton ने कुछ समय पहले ही BGMI प्लेयर सपोर्ट नाम से नया यूट्यूब चैनल शुरू किया था. वहीं कंपनी से अपनी वेबसाइट पर भी गेम की कुछ वीडियो शेयर की थी. भारत में e-sports के भविष्य के लिए BGMI और Free Fire जैसे मोबाइल बैटल रॉयल गेम्स की वापसी आवश्यक है.