कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की आने वाली फिल्म ‘Emergency’ में साउथ अभिनेता विशाक नायर (Vishak Nair) संजय गांधी (Sanjay Gandhi) की भूमिका निभाने वाले है. इसको लेकर एक्टर का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है.
नई दिल्ली || कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में संजय गांधी के किरदार से पर्दा उठ गया है. एक सोशल मीडिया से पता चल गया है, संजय गांधी का रोल मलयालम अभिनेता एक्टर विशाक नायर निभाने वाले है. यह फिल्म को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत निर्देशन और प्रोडक्शन में बन रही है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. वहीं कंगना रनौत इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएगी.
कंगना रनौत और विशाक नायर के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी भी इस फिल्म में नजर आने वाले है. यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के इधर-उधर घूमती नजर आएगी.
विशाक नायर ने अपने लुक से पर्दा उठाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने लिखा कि, “संजय गांधी की भूमिका निभाने के लिए चुनकर मुझे सम्मानित किया गया. एक पहेली जिसकी महत्वाकांक्षा ने सभी को ग्रहण कर लिया. कंगना रनौत के निर्देशन में बनी इमरजेंसी, में इतनी शानदार टीम का हिस्सा बनकर मैं विनम्र हूं.”
विशाक नायर मलयालम सिनेमा के जाने माने अभिनेता है. उन्होंने हिंदी फिल्म तोहफा, रात और नेटफ्लिक्स की फिल्म चंदन में भी किया हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी का जन्म 14 दिसंबर 1946 को हुआ था. 23 जून 1980 को एक हवाई दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी.