Chardham Yatra 2023: आज से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरु हो गए है. श्रद्धालु पर्यटन विभाग की वेबसाइट और टोल फ्री नंबर से रजिस्ट्रेशन करा सकते है. सरकार श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने पर फैसला ले सकती है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर आज से चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एडवांस बुकिंग आज सुबह 7 बजे शुरू हुई है. आपको बता दें कि, अप्रैल महीने में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) शुरू होने वाली है. 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खुलने वाले है.
वहीं आज मुख्यमंत्री धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक होगी और इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. इस बैठक में प्रतिदिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को बढ़ाने पर निर्णय लिया जा सकता है. क्योंकि पिछले सालों में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है.
ऐसे ऑनलाइन अप्लाई करें
उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन के लिए चार विकल्प कराए है. श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, टोल फ्री नंबर 1364, व्हाट्सअप 8394833833 और touristcare uttrakhand ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया सकते है.
जय हो बाबा बद्री विशाल की..