हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) को दोबारा खोल दिया गया है. अब किसान 24 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.
चंडीगढ़ || राज्य सरकार ने धान (चावल) की फसल खरीद की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वर्ष 2022-23 में खरीफ की फसलों की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी. राज्य सरकार खरीफ फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) योजना के तहत करने वाली है.
वहीं अभी तक भी जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा (Meri Fasal Mera Byora) के तहत अपनी खरीफ की फसलों का पंजीकरण नहीं करवाया है, वो 24 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं. पहले पंजीकरण पोर्टल बंद हो गया था, लेकिन राज्य सरकार ने फिर एक बार इसे ओपन कर दिया है. इससे पहले राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक पंजीकरण पोर्टल खोला गया था.
CM मनोहर लाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सभी त्रुटियों के डाटा को 2 दिन के अंदर सही कराने का आदेश दिया है. इसके अलावा अगले 3 दिनों में इस डाटा को ठीक करके पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. वहीं खरीद के समय मंडियों में हेल्प डेस्क पर मार्केटिंग बोर्ड, कृषि व संबंधित विभाग के ऑफिसर्स तैनात रहेंगे, जो किसानों की शिकायतों का भी निवारण करेंगे.
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए किसानों को अपनी जमीन और फसल से संबंधित पूरा ब्यौरा देना होगा. किसान खुद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.