नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || पिछले 48 घंटे में आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh News) में लगभग 10 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया है. वहीं रिपोर्ट्स से पता चला कि, 2 अन्य स्टूडेंट्स ने आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें समय रहते बचा लिया गया. दरअसल, बुधवार को आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट (Andhra Pradesh Board of Intermediate) ने 11वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया था. जिसके बाद से स्टूडेंट्स द्वारा किए जा रहे सुसाइड के मामले लगातार बढ़ रहे है. एग्जाम में फेल होना और कम नंबर आना सुसाइड की अहम वजह है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार 10वीं में 61% और 12वीं में 72% स्टूडेंट्स पास हुए है.
चीफ जस्टिस ने व्यक्त किया था दर्द
स्टूडेंट्स की आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने दर्द साझा किया था. चीफ जस्टिस ने कहा था कि, “कुछ समय पहले ही मैंने एक दलित छात्र के सुसाइड की खबर पढ़ी. इस हादसे से मुझे पिछले वर्ष ओडिशा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आदिवासी स्टूडेंट के सुसाइड की खबर याद आ गई. मेरा दिल इन छात्रों के परिवार के बारे में सोचकर बहुत दुखता है. मुझे हैरानी ये सोचकर भी होती है कि आखिर हमारे संस्थान कहां गलती कर रहे हैं, जो छात्रों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.”
Andhra Pradesh News: मामलों की विस्तृत जानकारी
1.. गोपालपुरम गांव के 17 वर्षीय बी तरुण नामक छात्र ने श्रीकाकुलम जिले में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, तरुण दांदू इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर का छात्र था और वह पेपर में फेल होने के बाद से बहुत ज्यादा मायूस था.
2.. अखिलश्री इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर छात्रा थी और वह कुछ विषयों (subjects) में फेल होने के बाद परेशान थी.
3.. अनाकापल्ली में एक 17 वर्षीय छात्र ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह भी रिजल्ट में कम नंबर आने से की वजह से तनाव में था.
4.. मलकापुरम थाना क्षेत्र में आने वाले त्रिनादपुरम में एक 16 वर्षीय लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली.
5.. विशाखापत्तनम के कंचारपालम इलाके में एक 18 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह सेकेंड ईयर का छात्र था और किसी एक विषय में फेल हो गया था.
6.. परीक्षा में फेल होने के कारण चित्तूर जिले में 17 साल की एक छात्रा ने झील में कूदकर आत्महत्या कर ली.
7.. चित्तूर जिले में एक अन्य छात्र ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया. उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है और वह भी परीक्षा में फेल हुआ था.
इनके अलावा तीन अन्य स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया है. लेकिन अभी तक उनकी डिटेल सामने नहीं आई है.