IMD Weather Update Today: मौसम विभाग आने वाले 24 घंटों में 3 राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. वहीं 3 अन्य राज्यों में राज्यों में हल्की एवं मध्यम बारिश हो सकती है. बेमौसम बारिश के कारण फलों और सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, 24 घंटों में 3 राज्यों में भारी बारिश और 13 अन्य राज्यों में राज्यों में हल्की एवं मध्यम बारिश होने की आशंका है. जबकि जम्मू-कश्मीर और हिमालय के कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अल नीनो की वजह से मई महीने में यह मौसम का बदलाव देखा जा सकता है. वहीं अन्य राज्यों में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
भारतीय मौसम (Weather Update Today) विभाग रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश और महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पंजाब, गुजरात, ओडिशा, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, राजस्थान, कर्नाटक और बिहार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पिछले 15 दिनों से देश में हो रही बेमौसम बारिश की वजह से लगभग 18 राज्यों में फल और सब्जी खेती प्रभावित हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश महाराष्ट्र में प्याज की और उत्तर प्रदेश में आलू की फसलों को नुकसान हुआ है. जबकि पंजाब एवं दिल्ली सहित अन्य कई राज्यों में हरी सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचा है.
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार, बेमौसम बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर फसलें खराब हुई हैं. जिसके कारण इनके दामों में बढ़ोतरी की आशंका है. वहीं अंगूर की अंतिम फसल खराब होने के कारण बाजारों में किशमिश की किमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं 15 दिनों से हो रही बारिश के कारण आम की पैदावार 15% तक घट गई है.