HBSE 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड के चेरमैन वीपी यादव ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र bseh.org.in और indiaresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है. अबकी बार 5,59,738 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (HBSE/BSEH) ने अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 81.65% रहा है. हरियाणा शिक्षा बोर्ड के चेरमैन वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया है. दरअसल, 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2023 से 28 मार्च 2023 तक किया गया था. परीक्षा देने वाले छात्र अपने रिजल्ट को हरियाणा शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in और indiaresults.com पर चेक कर सकते है. वहीं बोर्ड की तरफ से 10वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार, 16 मई 2023 को जारी किया जाएगा.
HBSE 12th Result 2023: bseh.org.in पर ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर दिख रहे 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2023 परीक्षा (bseh.org.in/all-results) रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका रिजल्ट आपकी डिवाइस स्क्रीन पर होगा.
- भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट अवश्य निकलवा लें.
Haryana HBSE Result: ऑफिसियल ऐप पर रिजल्ट चेक करें
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से “बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा” ऐप इंस्टॉल करें.
- अपने नाम, रोल नंबर और ईमेल ID के साथ ऐप पर रजिस्टर करें.
- अब “डाउनलोड परिणाम” लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.
- इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
आपको बता दें कि, इस वर्ष लगभग 5,59,738 छात्र-छात्राओं ने हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं दी थी. 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 25 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी.