UPSC Success Story: साधारण किसान के 25 वर्षीय बेटे ने यूपीएससी परीक्षा पास में 17वीं रैंक हासिल की है. अविनाश कुमार ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || UPSC Success Story: नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) से सटे एक छोटे से गांव बघवा निवासी 25 वर्षीय अविनाश कुमार (Avinash Kumar) ने UPSC परीक्षा 2022 में 17वीं रैंक हासिल की है. दो बार UPSC पीटी में असफल रहने के बावजूद तीसरी बार परीक्षा 17वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. इससे स्पष्ट हो जाता है कि, अगर हौसला बुलंद हो तो बुलंदियों को छूने से कोई नहीं रोक सकता है.
आपको बता दें, अविनाश कुमार के पिता अजय कुमार सिंह एक साधारण किसान है और उसकी मां प्रतिमा देवी गृहिणी है. अविनाश की सफलता से पूरे जिले में जश्न का माहौल है. रिश्तेदार अविनाश और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं.
दरअसल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अविनाश कुमार को बंगाल के एक बिजली परियोजना में नौकरी मिल गई. लेकिन उनके मन में तो कुछ ओर ही टारगेट था. जिसके कारण अविनाश ने 11 महीने में नौकरी छोड़ दी और दिल्ली आकर UPSC की तैयारी करने लगे. पहले और दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई, लेकिन तीसरे प्रयास (अटेंप्ट) में अविनाश की मेहनत रंग लाई.
अविनाश कुमार ने रानी सरस्वती विद्या मंदिर (फारबिसगंज) से 10वीं तक की पढ़ाई और 10 CGPA प्राप्त किये. जबकि 12वीं कक्षा तक पढ़ाई उन्होंने चिन्मय विद्यालय बोकारो झारखंड से 93.2 प्रतिशत अंक के साथ किए थे. यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता से अविनाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.