Neeraj Chopra Diamond League 2023 Final: अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल्स में भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया है. नीरज ने फाइनल्स में 83.80 मीटर का बेस्ट थ्रो फेका था. चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने डायमंड लीग ट्रॉफी को अपने नाम किया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) डायमंड लीग फाइनल्स में इतिहास रचने से चूक गए है. शनिवार, 16 सितंबर को अमेरिका के यूजीन में खेले गए डायमंड लीग फाइनल्स (Diamond League Final) में 83.80 मीटर का थ्रो फेक दूसरा स्थान हासिल किया है. 84.24 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच (Jakub Vadlejch) ने डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की है.
डायमंड लीग फाइनल्स में भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लय में नहीं थे और उनके दो अटेम्प फाउल रहे. बाकी तीन अटेम्पस में उनका प्रदर्शन साधारण कहा जा सकता है. जबकि दूसरी तरफ जैकब ने अपने पहले थ्रो से ही बढ़त बना ली थी. अगर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब जीत जाते तो वह ट्रॉफी का बचाव करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाते. इससे पहले 2012 और 2013 में चेक गणराज्य के विटेजस्लाव वेस्ली (Vitezslav Vesely) और 2016 व 2017 में जैकब वाडलेच यह कारनामा कर चुके है. आपको बता दें, सितंबर 2022 में नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स जीता था.
Neeraj Chopra Diamond League Final: फाइनल्स में नीरज का प्रदर्शन
- पहला प्रयास: फाउल
- दूसरा प्रयास: 83.80 मीटर
- तीसरा प्रयास: 81.37 मीटर
- चौथा प्रयास: फाउल
- पांचवां प्रयास: 80.74 मीटर
- छठा प्रयास: 80.90 मीटर
डायमंड लीग फाइनल्स में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो
- जैकब वाडलेच (चेक गणराज्य): 84.24 मीटर
- नीरज चोपड़ा (भारत): 83.80 मीटर
- ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड): 83.74 मीटर
- एंड्रियन मर्डारे (मोल्डोवा): 81.79 मीटर
- कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए): 77.01 मीटर
- एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा): 74.71 मीटर
यह भी पढ़ें:
- DLS Method in cricket: DLS पद्धति क्या है, जानिए यह नियम कैसे काम करता है?
- Durand Cup 2023: ईस्ट बंगाल को 1-0 से हरा मोहन बागान ने जीता खिताब, रिकॉर्ड 17वीं बार चैंपियन
- इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया संन्यास का ऐलान
- एशियन गेम्स में बजरंग-विनेश की डायरेक्ट एंट्री, विरोध में रेसलर्स ने कहा- कोर्ट जाएंगे
- नीरज चोपड़ा ने बनाया इतिहास, डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय