Karwa Chauth 2022: हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ व्रत का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन शादीशुदा/विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं.
Karwa Chauth 2022: हर वर्ष कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी रखा जाने वाला करवा चौथ व्रत अबकी 13-अक्टूबर-2020 को मनाया जाता है. इस पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए यह कठिन व्रत रखती हैं. कठिन इसलिए क्योंकि यह व्रत निर्जल रखा जाता है और रात में चांद के दर्शन एवं अर्घ्य देकर महिलाएं अपना व्रत खोलती है. इस दिन विवाहित महिलाओं को भगवान शिव, माता पार्वती और श्री गणेश जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए हैं. इस दिन करक चतुर्थी (Karak Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है.
करवा चौथ व्रत कथा सुनने और पूजा के बाद किसी ब्राह्मण को दान करना चाहिए. आइए जानते हैं करवा चौथ के दिन बन रहे शुभ योग और महूर्त के बारे में-
करवा चौथ तिथि : 13 अक्टूबर 2022, बृहस्पतिवार (वीरवार)
नोट : करवा चौथ तिथि 13 अक्टूबर सुबह 01.59 बजे से शुरू होकर 14 अक्टूबर सुबह 03 बजे खत्म होगी. जिसके कारण करवा चौथ 13 अक्टूबर को रखा जाएगा.
पूजा शुभ मुहूर्त : शाम 06.17 बजे से शाम 07.31 बजे तक
व्रत का शुभ समय : सुबह 06.32 बजे से रात 08.48 बजे तक
चन्द्रोदय (चांद निकलने) का समय : रात 08 बजकर 48 मिनट
करवा चौथ पर बन रहे शुभ योग
ब्रह्म मुहूर्त : 04 बजकर 54 मिनट से सुबह 05 बजकर 43 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक
अमृत काल : शाम 4 बजकर 8 मिनट से 5 बजकर 50 मिनट तक
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..