चंद्रबाबू नायडू चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण समेत 24 नेता कैबिनेट में होंगे शामिल

Share

Chandrababu Naidu Oath Ceremony: विधानसभा चुनाव जीत के विजयवाड़ा में आज आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पद और गोपनीयता की शपथ लेने जा रहे है. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. ऐसा माना जा रहा है, नायडू के साथ JSP प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है.

chandrababu-naidu-will-take-oath-as-new-andhra-pradesh-cm-24-leaders-including-deputy-cm-pawan-kalyan-will-be-included-in-cabinet-602

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद आज NDA की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है. आंध्र प्रदेश में तेलगु देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के नेतृत्व में नई सरकार का गठन होगा. TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को राज्य का चौथी बार कार्यभार संभालेंगे. कार्यक्रम में जनसेना (JSP) प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) और नायडू के बेटे नारा लोकेश सहित 24 नेता शपथ ग्रहण करने वाले है. NDA गठबंधन की इस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य नेता शामिल होंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, गठबंधन की तरफ से जनसेना (JanaSena Party) चीफ पवन कल्याण (Pawan Kalyan) को उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) पद ऑफर किया गया है. NDA सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12, जून बुधवार को विजयवाड़ा में सुबह 11.30 बजे के करीब आयोजित किया जाएगा. नायडू कैबिनेट (Naidu Cabinet) में जातीय समीकरण का ध्यान रखते हुए जनरल कैटेगिरी से 13, OBC से 7, SC से 2, ST से एक और अल्पसंख्यक वर्ग से भी एक नाम को शामिल किया गया है. 175 सदस्यों वाली आंध्र प्रदेश विधानसभा (Andhra Pradesh Legislative Assembly) में मुख्यमंत्री सहित 26 कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं.

Chandrababu Naidu के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे पीएम मोदी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10.40 बजे के आसपास गन्नावरम एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद पीएम 10.55 बजे के करीब कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. जहां वो 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक समारोह में भाग लेंगे. उसके बाद पीएम मोदी तकरीबन 12.45 बजे भुवनेश्वर के लिए उड़ान भरेंगे. वहां पीएम ओडिशा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.

Andhra Pradesh: 2024 चुनाव में एनडीए की शानदार जीत

एक छोटे से गांव नरवरिपल्ली से संबंध रखने वाले चंद्रबाबू नायडू ने कॉलेज के दौरान ही राजनीति में कदम रख दिया था. 74 वर्षीय नायडू 1995 में पहली बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उन्हें फिर एक बार अक्टूबर 1999 में मुख्यमंत्री चुना गया. 2014 में आंध्र प्रदेश विभाजित होने के बाद नायडू 2019 तक मुख्यमंत्री बने रहे. लेकिन 2019 चुनाव वो हार गए और अगले 5 साल तक उन्हें विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में बैठना पड़ा.

2024 विधानसभा चुनाव में NDA (TDP+JSP+BJP) गठबंधन ने जबरदस्त जीत हासिल कर YSR कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया. टीडीपी के नेतृत्व वाला गठबंधन 175 विधानसभा सीटों में से 164 सीटें जीतने में कामयाब रहा. इनमें से TDP को 135, JNP को 21 और BJP को 8 सीटों पर जीत मिली. जबकि सत्ताधारी जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली YSR कांग्रेस को मात्र 11 सीटों पर सिमट गई.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल