India-China Border Clash: 9 दिसंबर को तवांग इलाके में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद, आज भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में NSA अजीत डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान मौजूद रहे.
नई दिल्ली, डेस्क || अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प (India-China Border Clash) के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर आज (13-12-2022) बैठक की है. रक्षा मंत्री के साथ हुई इस बैठक में CDS लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख एवं अन्य अधिकारी शामिल हुई थे. इसके अलावा विदेश मंत्री S जयशंकर भी इस बैठक में मौजूद रहे.
आपको बता दें, 9 दिसंबर 2022 को भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में झड़प हुई. चीनी सैनिक भारतीय सेना की पोस्ट हटवाना चाहते थे. लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया. दोनों सेनाओं के बीच हुई इस झड़प में दोनों सेनाओं के सैनिक घायल हो गए. घायल हुए भारतीय सैनिकों की संख्या 6 बताई जा रही है, जिन्हें ईलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 300 से ज्यादा चीनी सैनिक कंटीली लाठी और डंडे के साथ यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे थे. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल और दोनों सेनाओं के बीच झड़प हो गई. अपनी हार को देखते हुए चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सैनिक पिछले 15 दिन से भारतीय पोस्ट पर हमले की तैयारी कर रहे थे. जिसके बाद वो 9 दिसंबर को रणनीति के तहत पहुंचे थे.