DDA Flat Schemes: 10 लाख में DDA फ्लैट, कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानिए सभी डिटेल्स

Share

DDA Flat Schemes: DDA ने दिल्ली के नरेला, रोहिणी, जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम और सिरसपुर में फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन शुरू होने वाला हैं. इन फ्लैट्स में से EWS वर्ग के आवेदकों को 900 से अधिक फ्लैट बेचे जाएंगे.

DDA Flat Schemes 2023 registration starts from tomorrow

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं, तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) 5500 फ्लैटों की बिक्री करने वाला है. इस फ्लैटों के लिए 30 जून से आवेदन शुरू हो जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, चौथे चरण के तहत DDA ने यह आवदेन मंगाए हैं. वहीं ये फ्लैट्स को ऑनलाइन तरीके से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर अलॉट किए जाएंगे.

DDA के अनुसार, ये फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, रोहिणी, लोक नायक पुरम, नरेला, सिरसपुर और जसोला में स्थित है. फ्लैट्स की संख्या लगभग 5500 तय की गई है. इन फ्लैट्स में से 900 से अधिक फ्लैट कमजोर वर्ग (EWS) के आवेदकों के लिए तय किये गए है.

दिल्ली विकास प्राधिकरण के अनुसार, EWS की बुकिंग की राशि 50,000 रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये होगी. जबकि LIG के लिए 1 लाख और MIG के लिए 4 लाख रुपये बुकिंग अमाउंट तय की जा सकती है. सभी फ्लैट्स फ्री-होल्ड प्रॉपर्टीज हैं. DDA रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लैट खरीदारों को प्रत्येक स्थान पर नमूना फ्लैट देखने और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग करने के लिए 4-5 दिन का समय दिया जाएगा.

DDA Flat Schemes: पहले आओ, पहले पाओ फ्लैट

अगर फ्लैट्स (DDA Flat Schemes) की कीमत की बात करें तो, EWS फ्लैट्स की कीमत 10-13 लाख रुपये, LIG की कीमत 15-30 लाख, MIG फ्लैट्स की कीमत लगभग 1.05 से 1.45 करोड़ और HIG फ्लैट की कीमत 2.25 से 2.46 करोड़ रुपये हो सकती है. DDA के अनुसार, फ्लैट्स DDA की अनसॉल्ड इन्वेंट्री का हिस्सा है. सभी फ्लैट्स के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए 1,000 रुपये चार्ज किया जाएंगे, जो नॉन-रिफंडेबल होगे. बुकिंग अमाउंट के बाद DDA डिमांड लेटर देगा और बिना ब्याज के फ्लैट की कीमत के भुगतान के लिए 60 दिन एवं ब्याज के साथ अतिरिक्त 30 दिन दिये जाएंगे.

EWS कैटेगरी के आवेदकों की सालाना आमदनी 3 लाख रुपये से अधिक या फिर परिवार की कुल आय 10 लाख रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसका लाभ पाने के लिए लाभार्थी को सर्टिफिकेट के तौर पर आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा. DDA के पास 13,000 फ्लैट हैं, इनमें से चौथे चरण में 5,500 फ्लैट ऑफर किए जाएंगे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग