FIFA WORLD CUP 2022: 16 नवंबर, 2022 को अबू धाबी में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के वार्म-अप मैच में अर्जेंटीना ने यूएई को 5-0 से हराया.
खेलकूद, डेस्क || अर्जेंटीना ने बुधवार को खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने आखिरी वॉर्म-अप मैच में यूएई को 5-0 से हरा दिया. यह मैच अबू धाबी के अल-जज़ीरा मोहम्मद बिन जायद स्टेडियम में खेला गया था. अर्जेंटीना के लिए मैच का पहला गोल जूलियन अल्वारेज ने मैच के 17वें मिनट में किया. एंजेल डि मारिया ने मैच के 25वें और 36वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी. जबकि लियोनल मेसी के 44वें मिनट और जोक्विन कोरिया के 60वें मिनट में किए गए गोलों ने अर्जेंटीना को मैच में 5-0 से जीत दिला दी.
अर्जेंटीना के लिए उनके स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. आधे समय के बाद लियोनेल मेस्सी को आराम देने के बजाय, कोच लियोनेल स्कालोनी ने मेसी को मैच के पूरे 90 मिनट खेलने को कहा. मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 5 मैचों में 10 गोल किए हैं और अब तक कुल 91 गोल किए हैं.
बता दें, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना 22 नवंबर को ग्रुप सी में सऊदी अरब के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना का अगला मैच कतर में 27 नवंबर को मैक्सिको से होगा. इसके बाद 1 दिसंबर को अर्जेंटीना का सामना अपने ग्रुप चरण के आखिरी मैच में पोलैंड से होगा.
FIFA World Cup 2022 के लिए अर्जेंटीना की टीम
लियोनेल मेस्सी (FW) (कप्तान), एंजेल डि मारिया (FW), निकोलस गोंजालेज (FW), जोकिन कोरिया (FW), पाउलो डायबाला (FW), लुटारो मार्टिनेज (FW), जूलियन अल्वारेज़ 31 (FW), फ्रेंको अरमानी (GK), एमिलियानो मार्टिनेज (GK), गेरोनिमो रूली (GK), जुआन फोयथ (DF), निकोलस टैगेलियाफिको (DF), लिसेंड्रो मार्टिनेज (DF), नहुएल मोलिना (DF), गोंजालो मोंटिएल (DF), क्रिस्टियन रोमेरो (DF) , निकोलस ओटामेंडी (DF), जर्मेन पेज़ेला (DF), रोड्रिगो डी पॉल (MF), लिएंड्रो परेडेस (MF), एंजो फर्नांडीज (MF), मार्कोस एक्यूना (MF), एक्जीक्यूएल पलासियोस (MF), पापु गोमेज़ (MF), गुइडो रोड्रिग्ज (MF), एलेक्सिस मैक एलिस्टर (MF).