Kulgam Encounter News: भारतीय सेना के लांस नायक प्रदीप नैन जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए. हरियाणा के जींद के रहने वाले प्रदीप मात्र 18 साल की उम्र में सेना में कमांडो बन गए थे. उनकी शहादत की खबर सुनकर गर्भवती पत्नी हो गई है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Kulgam Terrorist Encounter News: आतंकियों का खात्मा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में जारी ऑपरेशन में आज (7 जुलाई) अभी तक 6 आतंकी मार गिराया गया. जबकि आतंकियों की गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं. कुछ अन्य आतंकियों के अभी भी छिपे होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के अनुसार, अभी भी दोनों जगह मुठभेड़ जारी है और इसमें कुछ स्थानीय आतंकी भी शामिल हो सकते है.
वहीं कल यानी शनिवार (6 जुलाई) भारतीय सेना और राज्य पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 4 आतंकियों का एनकाउंटर किया था. लेकिन कल भी दो जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों में एक जवान हरियाणा (Haryana) के जींद जिले (Jind) के नरवाना शहर का और दुसरा जवान महाराष्ट्र के अकोला जिले का रहने वाला था. जाजनवाला गांव के रहने वाले पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन आतंकियों से लोहा लेते कुलगाम के मुदरघम इलाके में शहीद हुए थे.
Kulgam News: मां-बाप का इकलौता बेटा 27 साल की उम्र में शहीद
माता-पिता के इकलौते बेटे प्रदीप नैन (Pradeep Nain) 2015 में मात्र 18 साल की छोटी-सी उम्र में कमांडो के रूप में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और कल मात्र 27 साल की उम्र में शहीद हो गए है. आपको बता दें, दो साल पहले (2022) में प्रदीप की शादी हुई थी. शहादत की खबर मिलते ही उनकी गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ गई हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रदीप की शहादत के बाद परिवार में उनके माता-पिता और धर्मपत्नी हैं. रिपोर्टस के अनुसार, प्रदीप का पार्थिव शरीर आज गांव लाया जाएगा. शहादत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. पड़ोसी गांव के रिटायर्ड सूबेदार के अनुसार, प्रदीप बेहद ही सरल स्वभाव का व्यक्ति था.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..