Chandra Grahan 2023: इस साल का चंद्र ग्रहण 05 मई को लगने वाला है. ग्रहण इस बार स्वाती नक्षत्र और तुला राशि में लगने वाला है. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || इस साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) शुक्रवार, 05 मई यानी वैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) लगने जा रहा है. इस बार का चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाति नक्षत्र में लगेगा. यह ग्रहण (Chandra Grahan) रात 08 बजकर 44 मिनट से लेकर मध्य रात्रि 01.04 बजे तक रहने वाला है. साल 2023 में दो सूर्य और दो चंद्र यानी कुल 4 ग्रहण लगने वाले है. साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) 20 अप्रैल को लग चुका है.
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पूर्णिमा को जब राहु-केतु चंद्रमा को निगलते हैं, तब चंद्र ग्रहण लगता है. जिसके तहत चंद्र ग्रहण से कुछ घंटे पहले और कुछ घंटे बाद सूतक काल लग जाता है, जिसे अशुभ माना जाता है. आइए जानते है चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?
- मेष राशि : ज्योतिष गणना के अनुसार, चंद्र ग्रहण मेष राशि के 7वें भाव में लगने वाला है. जिसके कारण जातकों को दांपत्य जीवन में और मानसिक परेशानी हो सकती है. वहीं धन हानि और आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव करें.
- वृषभ राशि : इस राशि के जातकों को अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा. इस दौरान रुके हुए काम पूरे होंगे और वाद-विवाद और मुकदमों से छुटकारा मिलेगा.
- मिथुन राशि : चंद्र ग्रहण के दौरान जातकों सेहत और संतान पक्ष से संबंधित समस्या हो सकती है. वहीं जातकों को अपनी यात्राओं पर विशेष सावधानी रखें.
- कर्क राशि : इस बार यह चंद्र ग्रहण कर्क राशि के चौथे भाव में लगने वाला है. शिक्षा और करियर में काफी मेहनत करनी होगी. वहीं स्त्री पक्ष की सेहत का ध्यान रखना होगा.
- सिंह राशि : धन संबंधी और अन्य समस्याओं में सुधार हो सकता है. वहीं जातकों को कार्यक्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- कन्या राशि : जातकों को धन लाभ हो सकता है और परिवार में खुशियां आने वाली है. वहीं जातकों को उधार से देने से बचना होगा और सेहत संबंधित समस्या हो सकती है.
- तुला राशि : जातकों को चंद्र ग्रहण के समय अधिक सावधान रहना होगा. जातकों को बहुत सारी समस्याओं का सामना कर पड़ सकता है. जैसे- मानसिक, भौतिक, सेहत, रिश्तों, प्रेम आदि.
- वृश्चिक राशि : ग्रहण के दौरान जातकों को अपने को स्थिर रखना है. पारिवारिक और सेहत संबंधित समस्या हो सकती है. इसके अलावा धन और संपत्ति का नुकसान हो सकता है.
- धनु राशि : चंद्र ग्रहण इस राशि के 11वें भाव में लगने जा रहा है. जिसके कारण जातकों के सुख, वैभव और धन-संपत्ति में लाभ प्राप्त होगा.
- मकर राशि : जातकों को ग्रहण के दौरान सचेत रहना होगा. जल्दबाजी में कोई भी बड़े निर्णय लेने से बचे.
- कुंभ राशि : ग्रहण कुंभ राशि के 9वे भाव में लगने वाला है. जातकों को अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. स्वंय भी अपनी सेहत और आराम का ध्यान रखें.
- मीन राशि : यह चंद्र ग्रहण मीन राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण काफी खतरनाक साबित होने वाला है.
Disclaimer: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. sptvnews.com किसी भी मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.