Guru Gobind Singh Jayanti 2022: गुरु गोबिंद सिंह जयंती आज, जाने इतिहास और खास बातें
Guru Gobind Singh Jayanti
डिजिटल, डेस्क || आज सिखों के दसवें और अंतिम गुरु गोबिन्द सिंह जी की जयंती मनाई जा रही है. गुरु महाराज का जन्म 22 दिसंबर, 1666 को पटना (बिहार) में गुरु तेग बहादुर और माता गूजरी के घर हुआ था. लेकिन गुरु गोबिंद सिंह की जयंती ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष दिसंबर या जनवरी महीने में आती है. गुरु गोबिन्द सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) को गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश पर्व (Gobind Singh Prakash Parv) के नाम से भी जाना जाता हैं. श्री गुरू तेग बहादुर जी (Shri Guru Tegh Bahadur Ji) के बलिदान के उपरान्त गुरु गोबिन्द सिंह महाराज मात्र 9 साल की उम्र में 11 नवम्बर 1675 को 10 वें गुरू बने थे.
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज ने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी और सिखों के लिए पांच K (ककार) का नियम बनाया था. जिनमें केस (कभी ना कटे बाल), कड़ा, क...