T20 World Cup 2022 Ind vs Eng: इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मिली हार के साथ टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. अब वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला 13 नवंबर को पाकिस्तान से होगा.
नई दिल्ली, डेस्क || एक बार फिर भारत का टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतने का सपना टूट गया. गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए 169 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवर में 12.50 की इकनॉमी से 25 रन लुटवा दिए. वहीं आर. अश्विन ने 13.50 की इकनॉमी से 2 ओवर में 27 रन लुटा डालें. इनके अलावा बाकि भारतीय गेंदबाजों का भी यहीं हाल रहा. वहीं इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी में एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने 86 और जोस बटलर (Jos Buttler) ने 80 रनों की शानदार पारी खेली है.
Ind vs Eng: इंग्लैंड को दिया 169 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. सेमीफाइनल में भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. हालांकि भारत की ओर से पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत के लिए अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 33 बॉल में 63 रनों की पारी खेली. वहीं विराट कोहली 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 गेंदों पर 50 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो और T-20 के नंबर 1 खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस मैच में 14 रन ही बना सके.
Ind vs Eng: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड : जोस बटलर (c,wk), एलेक्स हेल्स, फिलिप सॉल्ट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वॉक्स और आदिल रशीद.