दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी मिली है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है. स्वाति मालीवाल के अनुसार, साजिद खान को लेकर IB मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखने के बाद से उन्हें धमकियां मिल रही है.
डेस्क || दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है. स्वाति मालीवाल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि, उन्हें लगातार इंस्टाग्राम पर धमकियां मिल रही है और अब उन्हें रेप की धमकी मिली है. इस मामले में मालीवाल ने दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई करने की भी मांग की है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर इस मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, “जब से मैंने साजिद खान (Sajid Khan) को बिग बॉस (Big Boss) से बाहर करने के लिए आईबी (I&B) मंत्री अनुराग ठाकुर को चिट्ठी लिखी है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. ये हमारा काम रोकना चाहते हैं, मै दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं. दिल्ली पुलिस FIR दर्ज करें और जाँच करें. जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!”
मीटू (Me Too) के आरोप लगने के बाद फिल्म निर्देशक साजिद खान पहली बार बिग बॉस में नजर आए थे. दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए. 10 अक्टूबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को पत्र लिखकर साजिद खान (Sajid Khan) को रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हटाने की मांग की थी.
दरअसल फिल्म निर्माता और निर्देशक साजिद खान पर 10 से अधिक महिलाओं ने यौन उत्पीड़न और अश्लील व्यवहार का आरोप लगाया था.