Asian Games 2023: हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 और महिलाओं के 53 किलोग्राम कैटेगरी में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. हालांकि कुछ रेसलर्स ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट जाने की धमकी दी है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हांगझोउ में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में बिना किसी ट्रायल के डायरेक्ट एंट्री मिल गई है. बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट उन 6 रेसलर्स में शामिल थे. जिन्होंने WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए, दिल्ली के जंतर-मंतर मैदान पर प्रदर्शन किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने वाले अन्य चार रेसलर्स को KD जाधव स्टेडियम में 22-23 जुलाई को ट्रायल में भाग लेना होगा.
एडहॉक कमेटी (WFI) मेंबर भूपेंदर सिंह बाजवा के अनुसार, WFI सभी श्रेणियों में ट्रायल आयोजित करने वाला है, लेकिन पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 और महिलाओं के 53 किग्रा में विजेताओं को स्टैंडबाय के तौर पर रखा जाएगा. इन कैटेगरी में बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले है. वहीं ट्रायल जीतने वाले खिलाड़ियों को स्टेंड बाय रखा जाएगा.
Bajrang Punia: कोर्ट जा सकते है अन्य पहलवान
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैनल ने बजरंग और विनेश (Vinesh Phogat) का नाम ट्रायल लिस्ट में रखा गया था. लेकिन बाद में दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई. जबकि अन्य पहलवानों ने इसका विरोध करते हुए WFI के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दी है.
आपको बता दें, WFI के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 6 रेसलर्स का ट्रायल एडहॉक कमेटी 8-10 अगस्त के बीच करवाने वाली थी. जिसके कारण IOA ने एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) से नाम भेजने की आखिरी तारीख 5 अगस्त तक बढ़ाने की मांग की थी. हालांकि OCA ने अंतिम तारीख से इंकार कर दिया था. इसलिए कमेटी 22-23 जुलाई को ट्रायल आयोजित करवा रही हैं, क्योंकि नाम भेजने की अंतिम तारीख 23 जुलाई है.
Asian Games 2023: विदेश में प्रैक्टिस कर रहे पहलवान
जानकारी के अनुसार, धरना करने वाले 6 पहलवान विदेश में प्रैक्टिस कर रहे हैं. विनेश फोगाट रैंक-4 का टूर्नामेंट खेलने हंगरी गई हुई हैं. बजरंग पूनिया, जितेंदर, संगीता फोगाट (Sangita Phogat) किर्गिस्तान में और साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और सत्यव्रत कादियान अमेरिका में प्रैक्टिस कर रहे हैं.