UP Board Result 2023: जारी हुआ यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 89.78 % और 12वीं में 75.52% छात्र पास

Share

UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

UP-Board-10th-12th-Result-2023

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || UP Board 10th, 12th Result 2023: यूपी शिक्षा बोर्ड (Uttar Pradesh State Board of High School and Intermediate) की परीक्षा देने वाले छात्रों के इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई हैं. दरसल आज, 25 अप्रैल को बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं (हाई स्कूल) कक्षा में कुल 89.78 प्रत‍िशत छात्र व छात्राएं पास हुई है. जबकि इंटर यानी 12वीं कक्षा का रिजल्ट कुल 75.52 प्रतिशत रहा है. यूपी शिक्षा परिषद सभापति डा. महेंद्र देव एवं यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल संयुक्त रूप से परीक्षा परिणामों की घोषणा की है. परीक्षा देने वाले अभियार्थी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

UP Board 10th Result 2023: प्रियांशी सोनी बनीं टॉपर

इस साल 10वीं की परीक्षा 29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दी थी. जिनमें से कुल 89.78 प्रत‍िशत छात्र और छात्राएं पास हुए हैं. इनमें 86.64 % छात्र और 93.34% छात्रा पास हुई है. सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 600 में से 590 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में टॉप किया है.

इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलीं थी. जिसके बाद 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ. राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सिर्फ 14 दिन में उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया. जिसके कारण बोर्ड ने जल्द ही रिजल्ट जारी कर दिया.

UP Board 12th Result 2023: शुभ छप्रा ने किया टॉप

इस वर्ष 12वीं कक्षा के कुल पास छात्रों प्रत‍िशत 69.34 और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 83.00 रहा है. वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं कक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के छात्र शुभ छप्रा ने सर्वाध‍िक 500 में 489 अंक लाकर प्रदेश में टॉप किया है.

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को पास करने के लिए उम्मीदवारों को हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. बता दें कि, कुल 4,31,571 छात्रों ने इस वर्ष कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दी थी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल